विश्व की प्राचीनतम , वैज्ञानिक भाषा संस्कृत (Sanskrit Most Accurate, accurate and scientific language of the world)
नासा के वैज्ञानिकों ने संस्कृत कई बिमारीयों को दूर करने वाली भाषा । अंतरिक्षक में भी सुनाई दिये संस्कृत के शब्द.... वैज्ञानिक आश्चर्य चकित । विदेशों में स्कूलों में कम्पलसरी सब्जेक्ट किया जा रहा है संस्कृत । देवभाषा संस्कृत की गूंज अंतरिक्ष में सुनाई । इसके वैज्ञानिक पहलू जानकर अमेरिका नासा की भाषा बनाने की कसरत में जुटा हुआ है । इस प्रोजेक्ट पर भारतीय संस्कृत विद्वानों के इन्कार के बाद अमेरिका अपनी नई पीढ़ी को इस भाषा में पारंगत करने में जुट गया है। गत दिनों आगरा दौरे पर आए अरविंद फाउंडेशन [इंडियन कल्चर] पांडिचेरी के निदेशक संपदानंद मिश्रा ने ‘जागरण’ से बातचीत में यह रहस्योद्घाटन किया कि नासा के वैज्ञानिक रिक ब्रिग्स ने 1985 में भारत से संस्कृत के एक हजार प्रकांड विद्वानों को बुलाया था। उन्हें नासा में नौकरी का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने बताया कि संस्कृत ऐसी प्राकृतिक भाषा है, जिसमें सूत्र के रूप में कंप्यूटर के जरिए कोई भी संदेश कम से कम शब्दों में भेजा जा सकता है। विदेशी उपयोग में अपनी भाषा की मदद देने से उन विद्वानों ने इन्कार कर दिया था। http://www.ibtl.in/news/internatio...