Use of Rolls Royce in India


इंगलैण्ड की राजधानी लंदन में यात्रा के दौरान एक शाम महाराजा जयसिंह सादे कपड़ों में बॉन्ड स्ट्रीट में घूमने के लिए निकले और वहां उन्होने रोल्स रॉयस कम्पनी का भव्य शो रूम देखा और मोटर कार का भाव जानने के लिए अंदर चले गए। शॉ रूम के अंग्रेज मैनेजर ने उन्हें “कंगाल भारत” का सामान्य नागरिक समझ कर वापस भेज दिया। शोरूम के सेल्समैन ने भी उन्हें बहुत अपमानित किया, बस उन्हें “गेट आऊट” कहने के अलावा अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।अपमानित महाराजा जयसिंह वापस होटल पर आए और रोल्स रॉयस के उसी शोरूम पर फोन लगवाया और संदेशा कहलवाया कि अलवर के महाराजा कुछ मोटर कार खरीदने चाहते हैं।

कुछ देर बाद जब महाराजा रजवाड़ी पोशाक में और अपने पूरे दबदबे के साथ शोरूम पर पहुंचे तब तक शोरूम में उनके स्वागत में “रेड कार्पेट” बिछ चुका था। वही अंग्रेज मैनेजर और सेल्समेन्स उनके सामने नतमस्तक खड़े थे। महाराजा ने उस समय शोरूम में पड़ी सभी छ: कारों को खरीदकर, कारों की कीमत के साथ उन्हें भारत पहुँचाने के खर्च का भुगतान कर दिया।
भारत पहुँच कर महाराजा जयसिंह ने सभी छ: कारों को अलवर नगरपालिका को दे दी और आदेश दिया कि हर कार का उपयोग (उस समय के दौरान 8320 वर्ग कि.मी) अलवर राज्य में कचरा उठाने के लिए किया जाए।

विश्‍व की अव्वल नंबर मानी जाने वाली सुपर क्लास रोल्स रॉयस कार नगरपालिका के लिए कचरागाड़ी के रूप में उपयोग लिए जाने के समाचार पूरी दुनिया में फैल गया और रोल्स रॉयस की इज्जत तार-तार हुई। युरोप-अमरीका में कोई अमीर व्यक्‍ति अगर ये कहता “मेरे पास रोल्स रॉयस कार” है तो सामने वाला पूछता “कौनसी?” वही जो भारत में कचरा उठाने के काम आती है! वही?

बदनामी के कारण और कारों की बिक्री में एकदम कमी आने से रोल्स रॉयस कम्पनी के मालिकों को बहुत नुकसान होने लगा। महाराज जयसिंह को उन्होने क्षमा मांगते हुए टेलिग्राम भेजे और अनुरोध किया कि रोल्स रॉयस कारों से कचरा उठवाना बन्द करवावें। माफी पत्र लिखने के साथ ही छ: और मोटर कार बिना मूल्य देने के लिए भी तैयार हो गए।

महाराजा जयसिंह जी को जब पक्‍का विश्‍वास हो गया कि अंग्रेजों को वाजिब बोधपाठ मिल गया है तो महाराजा ने उन कारों से कचरा उठवाना बन्द करवाया.


One day during his visit to London, King Jai Singh was walking in a casual dress in Bond Street. He saw a Rolls Royce showroom and went inside to inquire about the Price and Features etc of their cars.
Considering him as just another Poor Indian citizen, the showroom salesmen insulted him and almost showed him the way out of the showroom. After this insult, King Jai Singh came back to his Hotel room and asked his servants to call the showroom and say that the King of ‪ Alwar city‬ is interested in purchasing a few of their Cars.
After a few hours the King reached the Rolls Royce showroom again but with his full astonishing royal manner and in his royal costume. When he reached the showroom there was already a red carpet on the floor and all the salesmen were bent with respect. The King purchased all the six cars that they had at the showroom at that time and paid the full amount including the delivery costs.
After reaching India, the King ordered the municipal department to use all those six Rolls Royce cars for cleaning and transporting the city’s waste. The World’s number one Rolls Royce cars were being used for transportation of the City’s waste. The news spread all over the world rapidly and the reputation of the Rolls Royce Company was down the drain.
Whenever someone used to boast in Europe or America that he owned a Rolls Royce, people would laugh saying, “which one? The same that is used in India for carrying the waste of the City?”
Due to such reputation damages, the sales of Rolls Royce dropped rapidly and the revenue of company owners started falling down. Then they sent a Telegram to the king in India with their sincerest apologies and requested him to stop transporting waste in Rolls Royce cars. Not only this but they also offered Six new cars to the king free of cost.

When King Jai Singh observed that Rolls Royce had learnt their lesson and were sorry for their mistakes, the king stopped using their cars for carrying waste.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री कृष्ण के भांजे अभिमन्यु की कथा की पुष्टि

ऋषि वाग्बट्ट के सूत्र (Health Sutras of rishi Bagbatt)

Shiv Tandav Stotra in Sanskrit-Hindi-English